कानपुर
कानपुर के थाना हरबंस मोहाल रोड स्थित प्रिया होटल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के आधार पर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।
मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम हो जाने के बाद ही हो पाएगी फिलहाल होटल का डीवीआर और आगंतुक रजिस्टर पुलिस के कब्जे में है जिसकी छानबीन शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक होटल प्रिया में कल सुबह इटावा के रहने वाले 5 लड़के आकर रुके थे जिनके नाम नारायण सिंह, जितेंद्र प्रताप, कुशल, सागर, व विपिन है । इन लड़को के अनुसार ये पांचों 10 बजे होटल पर पहुंचे थे वहां दो कमरे रुकने के उद्देश्य से लिये और होटल के बाहर से खाना मंगवा कर खाया, लगभग 2 घंटे के बाद ही नारायण की तबियत खराब हो गयी जिसको ले कर सभी दोस्त हैलट अस्पताल भागे । वहां इलाज के दौरान नारायण की मौत हो गयी । पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।