कानपुर ब्रेकिंग…
थाना काकादेव चौकी शास्त्री नगर काली मठिया मंदिर के पास ड्रग्स माफिया सुशील बच्चा के घर में डीसीपी और कई थानों की पुलिस ने दी दबिश
शहर में मादक पदार्थों की करता है बिक्री पहले भी इस पर कार्यवाही हो चुकी है
ड्रग माफिया सुशील कुमार उर्फ बच्चा एवं राजकुमार शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा
निवासी 44/4 शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर के घर मादक पदार्थ की सूचना पर श्रीमान एसीपी करनलगंज के साथ प्रभारी निरीक्षक काकादेव, प्रभारी निरीक्षक फजलगंज, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज एवं प्रभारी निरीक्षक स्वरूप नगर
पुलिस बल के साथ घर पर दविष दी गई। सुशील कुमार उर्फ बच्चा एवं राजकुमार शर्मा घर पर मौजूद नहीं मिले एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।