कानपुर शासन के आदेशो की खिल्लियां उड़ाता टर्न ऑन लॉज/हुक्काबार
कानपुर-स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में संचालित टर्न ऑन लॉज/हुक्काबार में नवयुवकों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलते नशा माफिया
बताते चलें कि स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के चाय सुट्टा बार के बगल में टर्न ऑन हुक्का बार है। टर्न ऑन हुक्का बार संचालक ने नवयुवकों को उत्साहित करने के लिए हुक्के के साथ बारबालाओं का डांस भी होता है स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में लगभग 150 से अधिक हुक्काबार संचालित है जहा नवयुवकों युवतियों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलते हुए नशे के काले कारोबार को संचालित कर रखा है। जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन नशा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स फोर्स का गठन किया था और एंटी नारकोटिक्स के थाने भी बनाए गए थे, लेकिन वही कानपुर के नशा माफियाओं ने शासन के आदेशो नजरंदाज कर धड़ल्ले से चला रहे नशे का कला कारोबार इस दृश्य को देखने के बाद स्वरूप नगर पुलिस पर संदेह उत्पन्न होता है कि कही हुक्काबार संचालको से मिलने वाली मोटी रकम के चलते इन हुक्काबार संचालको पर कार्यवाही नहीं होती।