स्व हरिश्चन्द्र अग्रवाल कि पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प दिवस व सम्मान समारोह के आयोजन
कानपुर नगर, स्व हरिश्चन्द्र अग्रवाल कि पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प दिवस व सम्मान समारोह के आयोजन मे पदाधिकारियों ने महानगर की विभिन्न बाज़ारो के वरिष्ठ व्यापारियों को पगड़ी, शाल व मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान मे बीकानेर वाला रेस्तरा के हाल मे किदवई नगर मे स्व हरिश्चन्द्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर ” *संकल्प दिवस व सम्मान समारोह “के अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,युवा महामंत्री विनायक पोद्दार आदि* पदाधिकारियों ने महानगर की विभिन्न बाज़ारो के *वरिष्ठ व्यापारियों मे होज़री मार्केट कोपरगंज से लगभग 80 वर्षीय जयराम दास आहूजा,मार्बल मार्केट व्यापारी एसो के अध्यक्ष अशोक केसरवानी, कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी से सबसे पुरानी फर्म के मलिक दयानन्द अग्रवाल, मरीजों की मदद करने वाले दवा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रज्जन जायसवाल और धार्मिक व अन्य सामाजिक सेवाओं मे सक्रिय रहने वाले खोया व्यापार मंडल हटिया के उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला गुड्डू को पगड़ी, शाल व मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया | भारतीय उद्योग व्यापर मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र* ने बताया कि सन 1979 मे बिक्रीकर के सर्वे छापे के खिलाफ पूरे प्रदेश मे चल रहे आंदोलन के तहत लखनऊ मे पुलिस की गोली से स्व हरिशंचंद्र अग्रवाल की शहादत हुई थी और हमारा संघठन पूरे प्रदेश मे प्रत्येक वर्ष की भाति स्व हरिश्चन्द्र अग्रवाल की पुण्यतिथि मना रहा है और इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित किया जा रहा है | समारोह की अध्यक्षता करते हुए *महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह* ने कहा कि महानगर मे व्यापार मंडल प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी ये आयोजन कर रहा है |