कानपुर नगर के पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा जूही क्षेत्र में जूही ढाल का भी किया भ्रमण
*रोड साइड अवैध वेन्डरों तथा स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण एवं टैम्पो, टैक्सी, बस, ई-रिक्शों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम लगने की समस्या देखी गयी*। यातायात को प्रवाही एवं सुगम बनाने हेतु स्थानीय दुकानदारों, टैम्पो स्टैण्ड संचालको से वार्ता की गयी तथा सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश देने के साथ ही *यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लाउड हैलर से सबको बताया गया की कोई भी अतिक्रमण रोड पर ना करें।* मौके पर मौजूद ट्रैफिक वालंटियर्स, सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यातायात पुलिसकर्मियों को गलत दिशा से आने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही करने को बताया गया।