सी0टी0आई0 के पास बस्ती की एक बच्ची को कुत्तो द्वारा नोच कर मार डालने की घटना का संज्ञान का लेते हुए महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय सी0टी0आई0 बस्ती पहुॅची और मृतक के परिवार का सांत्वना दी साथ ही कुत्तो के हमले में घायल भाई की उचित चिकित्सा व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। महापौर ने सी0टी0आई0 के पास निरीक्षण में पाया कि वहॉ पर अवैध रूप से मांस, मछली की बिक्री की जा रही है, जिसके कारण ही कुत्तो का आतंक बना रहता है,महापौर के निर्देश के क्रम में अवैध रूप से मांस बिक्री के विरूद्ध अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाया गया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को हटाये जाने की कार्यवाही की गयी, साथ ही निर्देश दिये कि दोबारा यहॉ पर अतिक्रमण न होने पाये। इस अवसर पर श्री आर0 के0 निरंजन, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5 अपनी टीम के साथ एवं प्रर्वतन दल की टीम उपस्थित रही।
2024-05-27