कानपुर
कानपुर पुलिस ने परिवार के चेहरे पर लौटाई मुस्कान ।
परीक्षा में अच्छे अंक ना आने पर घर छोड़ कर गयी युवती को मिलाया परिवार से ।
चकेरी के श्याम नगर निवासी नवीन वर्मा की 20 वर्षीय पुत्री परीक्षा में अच्छे अंक न आने के कारण डिप्रेशन का शिकार हो गयी । इसी डिप्रेशन के चलते वह घर से बिना बताये चली गयी थी । पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तवरित कार्यवाही करी और आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सकुशल युवती कक बरामद कर पूरे परिवार की खुशियां उन्हें लौटा दी । युवती के पिता नवीन वर्मा ने कानपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।