कानपुर
62 साल की उम्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बुजुर्ग लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कानपुर के जूही लाल कॉलोनी इलाके में 2 दिन पूर्व हुई चैन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस घटना को अंजाम देने वाले 62 साल के बुजुर्ग ने अपने साथी के साथ घर के बाहर खड़ी महिला की चेन लूट कर फरार हो गए थे घटना के बाद से ही इलाके में लगे सीसीटीवी का गले गए तो इन दोनों लुटेरों की जानकारी है जिसके बाद पुलिस ने दोनों साथी लुटेरों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले की डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है उन्होंने बताया कि इन साथी लुटेरे ने पहले महिला के घर को खटखटाया बाहर आई महिला की चेन तोड़कर यह दोनों साथी वहां से फरार हो गए इनके पास से पुलिस ने एक एक्टिवा गाड़ी व सोने की चेन समेत नगदी भी बरामद की है डीसीपी दक्षिण में बताया कि अश्विनी दुग्गल जो की गोविंद नगर का रहने वाले हैं इसके खिलाफ कानपुर के कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।आपको बता दे कि इन दोनों के द्वारा लूट की घटना को अनजान देने के बाद मुख्य आरोपी अश्विनी दुग्गल ने अपनी जेब से एक नकली चैन निकालकर अपने साथी विशाल को बेचने के लिए भेज दिया बाद में विशाल को यह जानकारी हुई की लूटी हुई चैन नकली थी मगर साथी असली दुग्गल लूटी हुई असली चैन लेकर वह लखनऊ फरार हो गया। सीसीटीवी के आधार पर इन दोनों की पुलिस ने पहचान की और इन्हें गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है पुलिस की पूछताछ में इन साथियों ने कई लूट की घटनाओं को भी कबूल भी किया है ।