कानपुर
कानपुर की चिटफण्ड कंपनी के जाल में फंसे है सैकड़ों लोग, करोङो की हेरा फेरी कर संचालक लापता ।
विगत डेढ़ वर्षों से पुलिस के पास न्याय के लिए चक्कर लगा रहे है लोग ।
आज मेसर्स एल एन एस मानी मल्टी प्लायर्स चिटफण्ड कंपनी के रहनुमा इंदीवर बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है, जिसमे उन्होंने बताया कि किस प्रकार चिटफण्ड कंपनी ने उनके साथ धोखा किया फिर उन लोगों को चिटफण्ड कंपनी से न्याय और पैसा वापस दिलाने के नाम पर अब इंदीवर बाजपेई उगाही पे उगाही कर रहे है, अनेकों चरणों मे उन्होंने लाखों रुपया हड़प लिया है जिसकी लिखित शिकायत थाना फजलगंज में पहले ही कि जा चुकी है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है । इसी कड़ी में इंदीवर बाजपेई ने 2019 में भी विवेचक धनसिंह से मिल कर फ़र्ज़ी अंतरिम रिपोर्ट लगवाई जिसकी शिकायत न्यायालय के माध्यम से की जा चुकी है परंतु न्यायालय से इनके खिलाफ आदेश आने और 60 दिनों के भीतर कार्यवाही निहित करने के आदेश का भी अनुपालन अभी तक नही हुआ है ।
आज पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है ।