नव मनोनीत कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र शर्मा का विधिवत अधिष्ठापन एवं सम्मान हुआ
कानपुर, आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में नव मनोनीत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ” दिनेश महाराज ” के विधिवत अधिष्ठापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर परिक्षेत्र के मंडलाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने की।मण्डल सलाहकार एवं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ( दक्षिण ) कमलजीत सिंह बग्गा ने अध्यक्ष को लेपल पिन पहना कर पीठासीन किया।प्रदेश संगठन मंत्री ने उत्तरीय पहना के स्वागत किया।इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही संगठन के प्रति समर्पित एवं व्यापारिक समस्याओं के लिए सजग सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की जायेगी । व्यापारी छोटा हो या बड़ा उसकी हर समस्या के लिए संगठन सदैव सजग रहेगा।कमलजीत सिंह बग्गा ने कहा कि जब तक ज़मीनी और नगर स्तर पर संगठन सशक्त नहीं होगा तब तक बड़े से बड़े प्रयोजन सफल नहीं हो सकते ।
सिद्धार्थ ने कहा कि संगठन शासन से संपर्क कर के व्यापरोन्मुखी योजनाओं को आम व्यापारी तक पहुँचाएगा । अक्सर आम जनता में इन योजनाओं की जानकारी नहीं होती और योजना लैप्स कर जाती है।वक्ताओं ने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दी और आशा की कि शीघ्र संगठन ज़मीनी स्तर पर आम व्यापारियों के लिए संघर्षरत रहेगा।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , कमलजीत सिंह बग्गा , आनंद गुप्ता,अजय प्रकाश तिवारी,सुखदेव सिंह, अनूप सिंह भदौरिया,राम शंकर वर्मा,मयूर जयसवाल,सुमित कुमार,अच्छे नवाब,सभासद लाला,आदि भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे ।