कानपुर
कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित पावर ग्रिड के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
शव को देख कर लग रहा है कि शव कम से कम 2 दिन पुराना है, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ।
कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया । राहगीरों ने फौरन ही पुलिस को शव की सूचना दी, मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश करी परंतु अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है ।
तुरंत ही फोरेंसिक टीम को बुला कर शव का पंचनामा भरा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पुलिस उपयुक्त पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के अनुसार शव को देख कर प्रथमदृष्टया लग रहा है कि गर्मी के चलते छायादार स्थान पर यह व्यक्ति लेता होगा जहां अज्ञात कारणों से इसकी मौत हो गयी, विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी ।