इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता आयोजन किया
कानपुर, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन कानपुर के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन सेमिनार हाल, आईएमए भवन 37/7 परेड कानपुर में सांय 4.00 बजे किया गया।इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. ए के मित्तल, चेयरमैन, एंटी टोबैको सब कमेटी, डॉ. रवि कुमार, डॉ. सौरभ लूथरा, उपाध्यक्ष, डॉ. मधुकर कटियार, को चेयरमैन, एंटी टोबैको, सब कमेटी, डॉ. कुणाल सहाय सचिव, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, वित्त सचिव, आईएमए कानपुर आदि चिकित्सकों ने संबोधित किया और तम्बाकू सेवन रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘तम्बाकू से बने हुए पदार्थों का दहन कार्यक्रम आयोजित किया और नागरिकों से अपील की कि वे तम्बाकू का सेवन न करें, क्योंकि तम्बाकू एवं उससे बने हुए पदार्थों का शरीर पर बहुत हानिकारक प्रभाव होता है।अवसर पर डॉ. विपुल सिंह, डॉ. उन्नति कुमार, को-कन्वेनर, एंटी टोबैको सब कमेटी, डॉ. कुश पाठक, डॉ. निशांत सौरभ सक्सेना, डॉ. एम जे गुप्ता, डॉ. न एस वाल्दिया, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. राजीव कक्कड़, डॉ. राजीव चित्रांशी, मेंबर्स, एंटी टोबैको, सब कमेटी, आईएमए कानपुर, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष, और डॉ. अमित सिंह गौर, पूर्व सचिव, उपस्थित थे।