सोशल इंटीग्रेशन सोसाईटी द्वारा आयोजित No Tobacco Day समारोह का आयोजन

 

 

 

कानपुर, सोशल इंटीग्रेशन सोसाईटी द्वारा आयोजित No Tobacco Day समारोह रागेन्द्र स्वरूप सेन्टर फॉर परफार्मिंग आर्ट (आडिटोरियम) मे मेले जैसा महौल नजर आया। यहाँ No Tobacco Day पर लोगो को Tobacco से होने वाले नुक्सान के बारे मे तथा उससे शरीर पर क्या प्रभाव पडता है इसके बारे में बताया गया और भविष्य में तम्बाकू के उपयोग पर रोक लगाने पर जागरूप किया गया व बताया गया कि नशा मनुष्य के जीवन को भ्रष्ट करने वाला एक प्रबल दुष्प्रभाव है। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचाता है एंव बल्कि समाज को भी उसकी बुराईयों का सामना करना पडता है। इसलिए नशा मुक्ति विभिन्न स्तरो पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है ।नशा मुक्ति का महत्वपूर्ण कदम है प्रशिक्षण और शिक्षा लोगो को नशे के हानिकारक प्रभावो के बारे में जागरूक करना चाहिए और उन्हे संज्ञान दिलाना चाहिए कि सुख और सफलता नशे में नही है। समाज को नशे से जूझने वालों की सहायता चाहिए उन्हे पुनजीवित करने के लिए संबंधित संसाधनो को उपलब्ध कराने की जरूरत है ।इसलिए हम नशा मुक्ति के लिऐ जागरूकता फैलानी चाहिए और समुदाय को एक साथ मिलकर नशे से लडने के उपाय ढूंढने में सहयोग करना चाहिए। यदि हम सभी मिलकर सामरिक भावना दिखाएंगे तो हम निश्चित रूप से एक नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर होंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे :- ईस्ट

श्रवण कुमार (एडीसीपी) निहारिका शर्मा (एसपी)

पास्टर जितेन्द्र,मौलाना अब्दुल कुदुस हादी

छम्मन बारएस०राजा भरत अवस्थी,विजय घुल (डीसीपी) डॉ रवीन्द्र पोरवाल,हरवेन्द्रर सिंह लॉर्ड

राजेश कुमार (एडीएम) एच०के० ओबराय

इंजी० कोमल सिंह, धनीराम पैंथर शफीक सिद्दीकी,इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *