कानपुर शहर में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार किया घायल ।
गाड़ी में 3 लड़के 2 लडकिया थे सवार, गोविंद नगर से साकेत नगर मंडी तक पीछा कर लोगों ने पकड़ा ।
पुलिस ने गाड़ी के साथ एक लड़के को पकड़ा बाकी की तलाश ।
वैसे तो कानपुर को जाम का शहर भी कहा जाता है लेकिन यहां भी रईसजादे कार में सवार हो कर गाड़ी को रॉकेट बनाने से नही चूकते, फिर चाहे कोई भी सामने आ जाये उसे टक्कर मारए हुए आगे बढ़ जाते है ।
कल रात भी कुछ ऐसा ही सीन गोविंद नगर से साकेत नगर सब्जी मंडी के बीच की सड़क लर दिखा, जहां UP78HA2895 औरा गाड़ी सवार 3 युवक और 2 युवतियां कहीं से तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए आ रहे थे, रास्ते मे गोविंद नगर में एक बाइक सवार को टक्कर लगी तो उन्होंने गाड़ी को पंख लगा दिए और ले भागे गाड़ी साकेत नगर की तरफ लेकिन शाम के वक़्त यहां मंडी में रहती है भारी भीड़ जिस कारण इनका पीछा कर रहे राहगीर अनिकेत सचान ने इन्हें धार दबोचा, और फिर होती है पुलिस की एंट्री ।
गाड़ी रुकते ही लड़कियां तो भाग निकली, साथ मे 2 लड़के भी भीड़ का फायदा उठा कर निकाल भागे लेकिन फंस गया एक अकेला गाड़ी चालक । पुलिस ने गाड़ी को थाने में खड़ा करवा लिया है, गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है, साथ ही गाड़ी में सवार सभी का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है ।