कानपुर ब्रेकिंग…
नाबालिग पीड़िता के साथ 4 से 5 लड़कों ने किया बलात्कार।
आरोपियों ने सुनियोजित प्लान बनाकर किया बलात्कार।
चिड़ियाघर ले जाने के बहाने किया बलात्कार।
नाबालिग पीड़िता के मां-बाप करते हैं कल्याणपुर में मजदूरी।
नाबालिग के गुमसुम रहने पर मां-बाप को हुआ शक।
आरोपी लड़के दे रहे हैं पीड़िता को जान से मारने की धमकी।
लगातार दो महीना से आरोपी कर रहे हैं पीड़िता को परेशान।
पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में बताई अपनी आप बीती।
परिजनों का आरोप चौकी इंचार्ज ने थाना में बदलवाया प्रार्थना पत्र।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रकरण जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,इस संबंध में अवगत कराना है कि इसमें पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ही एक दूसरे के पूर्व से परिचित हैं और दोनों परिवार कबाड़ का काम करते हैं ।इसमें कबाड़ के काम को लेकर दोनों परिवारों में पूर्व से ही आपस में प्रतिस्पर्धा रही है ,जो बीच-बीच में विवाद का रूप ले लेता है। इसमें जो आरोपी है वह विभिन्न आयु वर्ग के स्त्री और पुरुष हैं । जांच के दौरान कुछ विरोधाभासी तथ्य प्रकाश में आए हैं ।इन विरोधाभासी बिंदुओं पर और अन्य बिंदुओं पर अभी जांच करना आवश्यक है जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है सत्यता पाए जाने पर उसके अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा दी गई बाइट।