कानपुर
हरे जीवित पेड़ काटने की शिकायत लेकर आज भाजपा नेता मंडलायुक्त से मिले ।
ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क स्थित टीएसएच कंपनी पर लगाये आरोप, क्षेत्रीय नागरिकों के साथ लिखित शिकायत देने की बात कही ।
कानपुर के ब्रजेन्द्र स्वरूप स्टेडियम स्थित टीएसएच स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज भाजपा नेता अर्पित श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिल कर आरोप लगाया कि टीएसएच अपने मैदान के विस्तार के लिए मैदान में लगे हरे भरे जीवित पेड़ों को काट रहा है, उनके अनुसार कंपनी के पास दो तरह के पेड़ कटाई के आदेश है जिससे मामला सनदेहआस्पद नज़र आ रहा है, कंपनी कभी 26 पेड़ों की कटाई का अनुमति पत्र दिखाते है कभी 46 पेड़ों की कटाई का । क्षेत्रीय नागरिक भी कंपनी के कार्य से परेशान है, सुबह सवेरे जो लोग वहां टहलने आते थे उन्होंने आना बंद कर दिया है ।
वहीं मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बताया कि शिकायत करता आज उनसे मिले थे लेकिन अभी कोई भी लिखित शिकायत नही मिली है । जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं दूसरी तरफ विक्रांत नामक क्षेत्रीय युवक ने बताया कि वह वाल्मीकि समाज से आता है और उनके साथ आये सभी के बच्चे टीएसएच स्टेडियम के माध्यम से मुफ्त स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पा रहे है और लगातार जगह जगह पुरस्कृत भी हो रहे है । यदि टीएसएच कंपनी बन्द हो गयी तो खेलकूद मव उनके बच्चों का भविष्य नही बन पाएगा ।