*कानपुर नगर, दिनांक 03 जून, 2024 (सू0वि0)*
लोक सभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 44-अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बिठूर-210 एवं कल्याणपुर-211 के लिये तैनात किये गये मा0 मतगणना प्रेक्षक डी0 रवीचन्द्रन (आई0ए0एस0) मो0नं0-9003359009 के लाइजन आफिसर श्रवण कुमर मिश्रा मो0नं0-9598887447, 32-मिश्रिख लोक सभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बिल्हौर-209 के लिये तैनात किये गये मा0 मतगणना प्रेक्षक जयालक्ष्मी (एस0सी0एस0) मो0नं0-9454325318 के लाइजन आफिसर रीना सिंह मो0नं0-7235002242, विनोद कुमार वर्मा मो0नं0-9794470008, 43-कानपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किदवई नगर-215 एवं कानपुर कैण्ट-216 के लिये तैनात किये गये मा0 मतगणना प्रेक्षक राजेश रामराव खवाले मो0नं0-7839489218 के लाइजन आफिसर सुधीर श्रीवास्तव मो0नं0-9839253111, 43-कानपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गोविन्द नगर-212, सीसामऊ-213 एवं आर्य नगर-214 के लिये तैनात किये गये मा0 मतगणना प्रेक्षक डी0 रथना (आई0ए0एस0) मो0नं0- 8810795440 के लाइजन आफिसर लक्ष्मीकान्त मो0नं0-7235001654 एवं प्रियंका अग्रवाल मो0नं0-7235002941 तथा 44-अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर-217 एवं घाटमपुर-218 के लिये तैनात किये गये मा0 मतगणना प्रेक्षक डा0 कादम्बरी बलकवाड़े (आई0ए0एस0) मो0नं0- 9335278986 के लाइजन आफिसर राजकुमार मो0नं0-7235001951 एवं रंजना राय मो0नं0-7235001949 है। समस्त मा0 प्रेक्षकगण का जनपद आगमन हो चुका है, जिनके जनता से मिलने का स्थान पायनियर बैज लाबी, विजिटर्स हॉस्टल, आई0आई0टी0 कानपुर, जनता से मिलने का समय प्रातः 10ः बजे से 11ः00 बजे तक है।
———————-