कानपुर नगर
कानपुर कमिश्नरेट की जनसुनवाई में एक छात्रा ने क्षेत्र के दबंग की छेड़खानी से परेशान होकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह थाना ग्वालटोली इलाके की रहने वाली है।और 12 वी की छात्रा है। देर शाम अपनी सहेली के घर से स्कूल में लिखाये गए नोटस लेकर आ रही थी तभी रास्ते में क्षेत्र के दबंग नौशाद ने साथियों के साथ रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। जब पीड़ित छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के राहगीरों के हस्तक्षेप करने पर पीड़ित लड़की पर तेजाब डालने की धमकी देते हुए भाग गया।