यदि हमारे पास हरा ग्रह है, तो हमारा भविष्य भी स्वच्छ होगा

– हर वर्ष वृक्ष लगाने की ली शपथ

कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को बरेली से आयी एकेडमिक ,एडमिनिस्ट्रेटिव, और एनर्जी ऑडिट् टीम के सदस्य डॉ रमेश चंद्रा समन्वयक एनर्जी डॉ शालीन सिंह ऑडिटर विशेषज्ञ,डॉ दीपक सिंह ग्रीन एनवायरनमेंट एक्सपर्ट ,श्रीमती रजनी गंगवार ग्रीन आर्किटेड कॉलेज प्राचार्या ,आई क्यू ए सी /स्वावित्तपोषित निदेशक प्रो वंदना निगम ,साइंस एसोसिएशन की इंचार्ज प्रो सुनीता आर्या ,प्रो सुगंधा तिवारी, डॉ अर्चना दीक्षित, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव आदि द्वारा सिंदूर ,आम , नीम एवं पीपल का वृक्ष लगा कर सभी ने शपथ ली।

सभी के द्वारा शपथ ली गई कि प्रत्येक वर्ष पीपल ,नीम, बरगद आदि का वृक्ष लगायेंगे अपने छोटे छोटे कार्यों द्वारा प्रकृति द्वारा प्राप्त सभी अनमोल धरोहर का संरक्षण करेंगे। डॉ चंद्रा जी ने कहा कि हमारे पूर्वज हम सबको पृथ्वी पर प्राप्त धरोहर को विरासत में दे गये थे पर हम अपने बच्चों को क्या दे जाएँगे हम सब को प्रकृति सरक्षण अति आवश्यक है।आइए हम एकजुट होकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं । ”

“अभी कार्य करें, और भविष्य बचाएं – पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाएं।”यदि हमारे पास हरा ग्रह है, तो हमारा भविष्य भी स्वच्छ होगा । हमारी पृथ्वी हमारा भविष्य है, हम अपनी पीढ़ी की पुनर्स्थापना कर रहे हैं। प्रकृति को स्थिर रखें, जीवन को स्थिर रखें।एक पृथ्वी, एक मौका – हमारे घर की रक्षा करें।कम करें, पुनः प्रयास करें – एक हरित विश्व के लिए। स्वस्थ पृथ्वी, स्वस्थ आपकी मानवता।पेड़ लगाओ, भविष्य बचाओ। पर्यावरण हमारा आध्यात्मिक मित्र है और हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। यह समय की मांग है, हमें पृथ्वी को बचाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *