कानपुर
भीषण गर्मी के इस मौसम में बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल झकरकटी बस अड्डे पर अव्यवस्थाओं का कुछ ऐसा जंजाल है कि बेबस यात्री उसमें फंस कर रह गए हैं।बस यात्रियों ने बताया कि बसों के अंदर इमरजेंसी सुविधाओं के नाम पर फर्स्ट एड किट भी मौजूद नहीं है।वही बसों के आने जाने की कोई भी जानकारी इंक्वारी से यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। जबकि बसें 5- 5 घंटे देरी से भी आ रही है।झकर कटी बस अड्डे पर मौजूद एसी वेटिंग हॉल भी बदहाली के आंसू रो रहा है।दरअसल भीषण गर्मी के इस मौसम में वेटिंग रूम में लगे एसी काम नहीं कर रहे हैं जिसके चलते यात्री बेहाल है।एसी रूम होने की वजह से कमरे में कोई खिड़की या वेंटिलेशन की सुविधा भी नहीं है।ऐसे में छोटे बच्चों के साथ सफर के लिए निकली महिलाएं अव्यवस्थाओं का शिकार है ।