कानपुर
अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे तो हो सकता है बड़ा फ्रॉड,लग सकता है आपको लाखों -करोड़ों का चूना,क्योंकि कानपुर के एक ही एटीएम से लगभग 15 लोग लाखों की ठगी का शिकार हो गए।
दरअसल कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर में जू कॉलोनी निवासी विनोद कुमार जू में हेड कीपर हैैं। विनोद ने बताया कि उनका बैैंक अकाउंट स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया नवाबगंज में है 2 जून को वह रुपये निकालने के लिए चिड़ियाघर स्थित आईसीआईसीआई बैैंक परिसर में लगे एटीएम गए थे जहां कार्ड इंसर्ट करने पर पूरा कार्ड अंदर चला गया जबकि इसके पहले जब रुपये निकालने के लिए ट्रे में कार्ड इंसर्ट करते थे तो थोड़ा कार्ड बाहर निकला रहता था। ट्रांजेक्शन में असुविधा होने की वजह से कैंसिल किया और कार्ड बाहर निकलने का वेट किया। काफी देर तक कार्ड नहीं निकला तो बूथ में इधर उधर नजर दौड़ाई तो एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा था।फोन किया तो चौबीस घंटे तक कोई ट्रांजैक्शन मत करिएगा और इन्हीं 24 घंटे में लाखों का फ्रॉड हो गया।इस संबंध में डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी अन्य उपकरणों से जानकारी की है और दो टीमों को भी लगा दिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी