नामदेव गुरद्वारे में स्त्री सत्संग व जत्थेबंदियों ने किया जपजी साहिब पाठ
कानपुर, किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरद्वारे में श्री गुरु नानक नामलेवा सिंह सिंहनिओ द्वारा सिख धर्म पर दिये गये बलिदान को समर्पित जपजी साहिब का पाठ हुआ। जिसमें बीबी जसबीर कौर (रितु) कीर्तन जत्था, नीना बहन जी रंजीत नगर गुरुद्वारा, स्त्री सत्संग अमरजीत सूरी गुरुद्वारा निराला नगर, प्रतिपाल कौर स्त्री सत्संग सभा बर्रा, माता दर्शन कौर 4 ब्लॉक गुरुद्वारा गोविंद नगर, स्त्री सत्संग बाबा नामदेव, इन्द्रजीत कौर बेबे नानकी जत्था, जसबीर कौर रोजी दादा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग, अनुप्रीत कौर मीरीपीरी बाल सखा, माता कुलवंत कौर स्त्री सत्संग समा किदवई नगर, नवीन जी श्री गुरुनानक कृपा जत्था द्वारा लड़ीवार जपजी साहिब पाठ किया। इस मौके पर बाबा नामदेव गुरद्वारे के प्रधान सरदार नीतू सिंह, सरदार हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह, अशोक अरोड़ा, हरदयाल सिंह, गुरबख्श सिंह आदि मौजूद रहें।