जय हिंद सर आज दिनांक 6 जून 2024 को समय करीब 19,00 बजे ग्राम सहजना में अंजलि उम्र 16 वर्ष पुत्री शिव शंकर निवासी ग्राम सहजना थाना अरौल कानपुर नगर तथा राम बिहारी कुशवाहा उम्र 18 वर्ष पुत्र अरविंद निवासी ग्राम कुत वापुर थाना बिलग्राम हरदोई अंजलि के सगे बुआ का लड़का राम बिहारी है जो एक दूसरे से प्रेम करते थे 7:00 बजे शाम को सल्फास दोनों ने खा लिया स्थिति बिगड़ने पर उनके परिजन अमित कुशवाहा पुत्र नन्हे सिंह दोनों को लेकर सिटी हॉस्पिटल बिल्हौर में भर्ती कराया जहां पर दौराने इलाज दोनों की मृत्यु हो गई है फो ती सूचना प्राप्त हुई है पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
2024-06-07