कानपुर
नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर असफल छात्रों ने किया प्रदर्शन।
छात्र-छात्राओं ने काकादेव कोचिंग सेंटर में घूम घूम कर परीक्षा आयोजकों के खिलाफ की नारेबाजी।
नीट का पेपर पहले से ही आउट होने का लगाया आरोप।
पेपर आउट होने से मेरिट गई हाई।
आरोप कई प्रदेशों में परीक्षा के पहले पेपर हुआ आउट।
छात्रों का आरोप चुनाव के समय जल्दबाजी में परीक्षा के परिणाम किए घोषित।
ताकि पेपर लीक होने के मामले पर किसी का ना जाए ध्यान।
नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद से अब तक आठ लोग कर चुके हैं सुसाइड।
छात्रों का आरोप परीक्षा से पहले टेलीग्राम पर पैसे लेकर नीट परीक्षा पास करने का जालसाज भर रहे थे दम।
एक ही सेंटर से आठ विद्यार्थियों का शत प्रतिशत रिजल्ट पेपर लीक के शक को देता है बढ़ावा।
दोबारा पेपर कराने की मांग लेकर जाएंगे कोर्ट।