भोगनीपुर जल भराव की समस्या का प्रधान द्वारा हुआ निस्तारण जनता में राहत
भोगनीपुर कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील की सबसे बड़ा गांव भोगनीपुर जो कालपी रोड व मुगल रोड के बीच में बसा है नाला जाम होने के कारण 1 वर्ष से बस्ती व सड़क पर पानी भर जाता था लोग परेशान थे भोगनीपुर के प्रधान द्वारा जेसीबी से शुक्रवार को नाला खुदवा कर जनता को राहत दिया गया। ज्ञात हो कि भोगनीपुर की गांव की जनता जल भराव के कारण बहुत त्रस्त थी कई बार ब्लॉक में शिकायत भी की गई भोगनीपुर ग्राम प्रधान अब्दुल अनीस मलिक ने जेसीबी से बस्ती व पुराने औरैया रोड में जेसीबी चलवा कर पूरा नाला खुदवा कर साफ करवा कर पानी निकासी की व्यवस्था की गई। क्योंकि अगले दो सप्ताह बाद बरसात भी शुरू हो रही है नाला की सफाई ना की जाती तो पूरी बस्ती वह पुराना औरैया रूट पानी में डूब जाता । जेसीबी से खुदवा कर अपने निजी ट्रैक्टर द्वारा कचरा फिंकवा कर जनता को राहत दी गई इससे पानी का आमागमन अब तालाब तक जाने लगा अब तो ना जल भराव होगा ना गंदगी होगी भोगनीपुर की जनता ने प्रधान व प्रशासनिक अधिकारियों को जल निकासी से निजात देने के लिए प्रशंसा की है।
