कानपुर
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ऊपर कानपुर के अधिवक्ता ने परिवाद दाखिल कराया, करोङो हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुंचाने का मामला।
कानपुर के एक अधिवक्ता मनोज कुमार दीक्षित ने मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर कानपुर न्यायालय में एक मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसका आधार उनका एक वीडियो है । इव वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने मां राधा रानी के जन्मस्थल और विवाह के सम्बंध में जो कहा है उससे करोङो हिंदुओ की आस्था को ठेस लगी है ये कहना है अधिवक्ता मनोज दीक्षित का ।
हिन्दू कुल में जन्मे और ईश्वर में अगाध आस्था रखने वाले मनोज कुमार दीक्षित निरंतर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते रहते है, जिसके वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, लेकिन उनके द्वारा एक ऐसे ही यूट्यूब वीडियो के कारण मनोज दीक्षित के ह्रदय को आघात लगी और उन्होंने हिंदुओ की आस्था के प्रति इस अपमान का वीओढ कारण अपना नैतिक अधिकार माना जिस कारण ही उन्होंने कथा वाचक पर धारा 153 A, 295 A, 298 IPC में मुकदमा दर्ज करवाया है जिनमे कानपुर न्यायालय आगामी 26 जून को सुनवाई करेगी ।