*आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो खड़े हों भारत सहित दुनिया भर के मुसलमान:सूफी कौसर मजीदी*
कानपुर। जम्मू कश्मीर के रेसई ज़िले में हिंदू तीर्थ यात्रियों को निशाना बना कर किए गए,कायरतापूर्ण हमले का देश के सूफियों के अग्रणी संगठन सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने कड़ा विरोध करते हुए,भारत सहित दुनिया भर के मुसलमानों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की है।
खानकाह फैजिया मजीदिया कानपुर में,जुमा की नमाज़ के दौरान दिए जाने वाले खुतबे में, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने,विश्व भर के मुसलमानों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की है।
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस्लाम और कुरान किसी भी तौर से किसी बेगुनाह पर तशद्दुद की इजाजत नहीं देता,उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान में स्पष्ट उल्लेख है कि जिस किसी ने भी किसी एक बेगुनाह को कत्ल किया उसने सारी इंसानियत को कत्ल किया,उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के रेसई में हिंदू तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला कायरतापूर्ण है,जिसकी सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कठोर शब्दों में निंदा करते हुए सारे भारत के मुसलमानों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील करता है।
उन्होंने कहा कि न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए,क्योंकि कथित आतंकवाद जिस नाम पर किया जा रहा है,उससे इस्लाम और मुसलमान बदनाम होते हैं,जबकि सच्चाई यह है कि करबला से लेकर आज तक मुसलमान ही आतंक का निशाना बनते चले आए हैं,उन्होंने कहा हम जानते हैं कि जुल्म क्या है, हम जानते हैं कि अनाथ होना कैसा होता है,हम यह भी जानते हैं कि बेसहारा लोगों का दर्द क्या होता है।
उन्होंने कहा कि सारे भारत के युवा वर्ग खास तौर से मुस्लिम युवाओं को ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों से न सिर्फ दूर रहना चाहिए बल्कि अपने सामर्थ्य के अनुसार संवैधानिक तरीके से ऐसे तत्वों का मुखर होकर विरोध भी करना चाहिए।