धूमधाम से मनाई गई धूमावती जयंती
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से संगीत टॉकीज चौराहे पर पीतांबरा भक्त मंडल द्वारा धूमावती जयंती मनाई गई! जयंती के अवसर पर पीतांबरा भक्त मंडल ने शरबत गोलगप्पे भालू की चार्ट का भोग लगाकर जनता को प्रसाद खिलाया साथी सुप्रसिद्ध भवन गायक राजू कुलकर्णी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए चिलचिलाती धूप में शरबत वितरण देखकर भीड़ उमड पड़ी माने जैसे अमृत मिल गया।इस अवसर पर प्रमुख लोगों से अनिल अवस्थी एडवोकेट महेश मिश्रा प्रदीप वर्मा बाबा गुप्ता राजेश गुप्ता विकास गुप्ता विनोद माली आदि लोग रहे!