कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत।
कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी एमबीबीएस छात्रा की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज का सुरक्षा प्रबंधन हुआ सख्त।
मेडिकल कॉलेज के हर गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को सख्त हिदायत देते हुए बताया गया है की मेडिकल कॉलेज में हर आने और जाने वाले लोगो से पूछताछ कर जिस वाहन से होंगे उसकी इंट्री कर के ही अंदर या बाहर जाने दिया जायेगा।
मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के कैंपस के लोगो ने सुरक्षा प्रबंधन की और अधिकारियों की सराहना की।
प्रिंसिपल संजय कला के द्वारा मेडिकल कॉलेज को अपने अथक प्रयासों से सुंदरीकरण और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम से बाहरी अराजक तत्वों को अंदर आने में रोक लगने से कैंपस के लोगो ने अपने आपको सुरक्षित महसूस किया।
मेडिकल कॉलेज की हैलेट पुल के गेट नम्बर 1 पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाहनों की कागजी एंट्री करते एस आई एस के गार्ड सौरभ श्रीवास्तव कार्यरत दिखे।