गर्मी के प्रकोप से आम जनमानस को बचाने के लिए व्यापारियों ने किया शरबत का वितरण
द मॉल रोड मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में फूल बाग स्थित खादी आश्रम के निकट ओम फोटो के सामने शरबत का वितरण किया गया। अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि यह जन सेवा का कार्य व पिछले 21 वर्षों से प्रत्येक वर्ष करते आ रहे हैं। इस चिलचिलाती गर्मी में जहां सूर्य देव अपना रौद्र रूप धारण करते हुए ऐसे में ठंडे शरबत का वितरण कार्यक्रम में राहगीर क्षेत्रीय नागरिक एवं व्यापारियों ने ठंडे शरबत को पिया और अपनी प्यास बुझाई। हमारा व्यापार मंडल किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करता है हमारा सिर्फ जन सेवा का उद्देश्य रहता है और सामाजिक कार्यों में हमारा व्यापार मंडल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। युवा नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि गरीबों की प्यास बूझकर मन में जो खुशी मिलती है वह सबसे बड़ी बात है क्योंकि एक प्यास की प्यास बुझाने के बात उस खुशी का नजर लगाना मुश्किल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र गुप्ता, दिनेश यादव, शिवम गुप्ता ,श्रेयअग्निहोत्री, शुभ, विकास गुप्ता, शिवम ओमर, आदर्श, रोहित चौरसिया, सुखनंदन यादव गप्पू ,सचिन, पवन भार्गव, दिलशाद, हर्षित सिंह, अनुराग गुप्ता, राजेश तुलस्यान एवं धर्मेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।