कानपुर
माँ पीताम्बरा मन्दिर मौनीघाट पर प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया
इस मंदिर में माँ कमल के आसन पर विराजमान हैं
महाआरती, कन्याभोज के साथ भंडारे का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में तमाम संतों ने लिया हिस्सा
रविवार को पराम्बा भगवती जगत जननी दश महाविद्या अधिस्ठात्री माँ त्रिपुर सुंदरी बगला मुखी के मन्दिर का प्रथम वार्षिक उत्सव मौनीघाट गंगा तट आजाद नगर में मनाया गया। इस मंदिर में माँ कमल के आसन में विराजमान होकर भक्तों का कल्याण करती हैं। कानपुर का यह मंदिर उत्तर भारत का अद्भुत मन्दिर है। इस अवसर पर रविवार सुबह से गणेश अर्चन के साथ पंचांग पूजन , सामूहिक स्त्रोत पाठ, हवन आदि किया गया। कार्यक्रम में माँ पीताम्बरा जी की कृपा का उदघोष किया गया और महाआरती, कन्या भोज के साथ भंडारा भी हुआ। इस मौके पर पंडित अवधेश शास्त्री, डॉ विवेक द्विवेदी, आचार्य प्रमोद तिवारी समेत तमाम संत मौजूद रहे।