कानपुर
घाटमपुर कस्बा स्थित ओवर ब्रिज पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया,जब एक अज्ञात को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगो ने पड़ा देखा। युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वी ओ – जानकारी के मुताबिक बताते चले कि घाटमपुर कानपुर रोड ओवर ब्रिज के ऊपर आज सुबह अज्ञात युवक को एक ही अवस्था में काफी समय तक पड़ा देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाने के दौरान मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।