कानपुर
फुटकर व थोक दवा का व्यापार प्रभावी होने के लेकर कानपुर सहित उत्तरप्रदेश के 32 जिलों से दवा व्यापारियों ने कानपुर के एक होटल में चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां पर समस्त दवा व्यापारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न बातों को लेकर चर्चा की ,, गोष्ठी में दि दवा व्यापार मंडल एवं फुटकर दवा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी ने बताया कि दवा निर्माता कंपनियों निरंकुश होती जा रही हैं डॉक्टर और अस्पताल के निजी मेडिकल स्टोर में 20 से 30 प्रतिशत अतिरिक्त मुनाफा देकर अपनी दवाई सीधा लखनऊ या कम्पनी से सप्लाई कर रही है जिससे दवा व्यापारियों का व्यापार 40 प्रतिशत तक घट गया है दवा व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं है जिससे दवा कंपनियां बेख़ौफ़ हो गई है और अपने फायदे के लिए नए-नए नियम बनाती जा रही है जिससे दवा व्यापारियों का मुनाफा घट रहा है दवा की वापसी एक्सपायरी एवं डैमेज ना लेनी पड़े इसके लिए मित्र नए नियम बनाए जा रहे हैं जो कि पूरे दवा व्यापार के लिए हानिकारक है।