धूप से बचाव के लिए मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन परिवार ने शरबत वितरण किया

 

अधिक गर्मी होने के कारण शरबत वितरण

 

 

 

 

कानपुर, चिलचिलाती धूप में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन परिवार की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावतपुर अनुराग चौराहे पर शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया अधिक गर्मी होने के कारण संस्था की ओर से राहत पहुंचाने के लिए राहगीरों के लिए शरबत वितरण जिसमें धूप में चल रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम संस्था द्वारा किया गया हर साल जाड़ों में कंबल वितरण एक कपड़ा दान की महिम चलाई जाती है जिसमें जरूरतमंद तक कपड़े और कंबल पहुंच जाते हैं संस्था बारिश में गरीब जुग्गी झोपड़ी रोड पर रहने वालों को रात पहुंचने के लिए कार्य किया जाता है संस्थापक नूरी मलिक अध्यक्ष मोहम्मद महबूब मलिक अंकित झा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से निफा क्लासेस डायरेक्टर तस्लीम हैदर जेडी अकैडमी के डायरेक्टर प्रदीप चौधरी वैष्णवी शॉर्ट हैंड डायरेक्टर अरुण द्विवेदी नौशाद अंसारी आशीष यादव अरमान मलिक मुमताज मंसूरी नौशाद खान सुनील कुमार सैनी वसीम सिद्दीकी आकांक्षा पांडे पिंकी इनामुल सिद्दीकी रिंकू सक्सेना अरबाब मलिक आशु हसीब अहमद साबिर अमीन आदि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *