व्यापारियों को मिली जिम्मेदारी मानोनयन पत्र वितरण
कानपुर, अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर अंगारा (साहू) निर्देश अनुसार एवं शैलेंद्र राजेश गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष की संतुष्टि पर वैश्य विदुर गुप्ता को प्रदेश महामंत्री व (प्रभारी पूर्वी प्रांत) व वैश्य राजेश अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री व (प्रभारी मध्य प्रांत) व वैश्य दीपक गुप्ता प्रदेश महामंत्री व (प्रभारी पश्चिमी प्रांत) व प्रमोद बरनवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता ने कहां की व्यापारियों की एकता पर ही हम समस्याओं का सामना कर सकते हैं आए दिन व्यापार में हो रही समस्याओं से हर व्यापारी जूज रहा है लेकिन अब घबराने की बात नहीं है संगठन को मजबूती देने के लिए सभी जिलों से एक-एक करके व्यापारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है ।