कानपुर
ईदुल अज़हा की नमाज़ के लिए ईद गाह कमेटी ने नमाज़ की तयारी की पूरी।
ईद गाह कमेटी ने मुसलमानों से की अपील रोड पर नही पढ़ी जायगी नमाज़।
गर्मी को देखते हुए बड़े पैमाने पर कूलर, पंखे , पीने का पानी और टेंट का किया गया इंतेज़ाम।
इस बार सिर्फ एक बार होगी नमाज़ , जबकि ईदुल फितर की दो बार हुई थी नमाज़।
एंकर:–कानपुर की बड़ी ईदगाह में इस बार सुबह साढ़े सात बजे ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जायेगी । ईदुल अज़हा की नमाज़ के लिए ईद गाह कमेटी ने नमाज़ अदा करने की तयारी पूरी मुकम्मल कर ली है , कानपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए पीने के पानी के लिए बड़ी संख्या में जगह जगह वाटर कूलर रखे जारहे है , हवा के लिए कूलर और पँखो को भी बड़ी संख्या में हर जगह लगा गया गया है जिससे सबको गर्मी में हवा मिल सके , ईदगाह में वैसे तो बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं लेकिन नमाज़ियों को धूप न लगे इसके लिए हर खुली जगह पर टेंट लगा दिया गया है। मुतवल्ली ईदगाह ने बताया कि ईदुल अज़हा की नमाज़ सिर्फ एक बार ही पढ़ी जायगी । शासन के निर्देश का पालन करते हुए उन्होंने ने मुसलमानो से अपील की है कि वह ईदगाह के अंदर नमाज़ पढ़ें सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ी जायगी।