*कानपुर के करनलगंज वर्कशाप में लगी भीषण आग, 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर ।*
कानपुर के करनलगंज थानाक्षेत्र के कार वर्कशाप में आज सुबह अचानक आग भड़क गई, आग की सूचना मिकते ही करनलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, व फजलगंज की कुल 6 फायर वायजर गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची, आग की तीव्रता के चलते घेरा बना कर चारों तरफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लगभग 2 घंटे के कठिन प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका ।
फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानी की कोई सूचना नही है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है ।