कानपुर
रावतपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव
रावतपुर में किराए के कमरे में अकेले रह रहे एक अधेड़ युवक का शव मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो रोना पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से ग्वालटोली निवासी हलवाई का काम करने वाले मृतक सुनील वर्मा उर्फ भाटिया(54) रावतपुर गांव गुप्ता कॉलोनी में अपने मकान में अपनी पत्नी पम्मी, बेटे मोंटी,ऋषभ और बेटी आंचल के साथ रहता था।बेटी की शादी हो चुकी है। कई साल पूर्व अपना मकान बेच दिया था, तब से पूरा परिवार अलग अलग रहता था। शव दो दिन पुराना होने से काफी हद तक सड़ चुका है।
मृतक की पत्नी पम्मी ने बताया कि पति रावतपुर थारू बस्ती में गिरिजा शंकर के मकान में बाहरी कमरे में किराए पर रहते थे। मकान मालिक दो माह से गांव में हैं। वह बेटे ऋषभ के साथ काकादेव एम ब्लॉक में किराए पर रहती है।वहीं बड़ा बेटा मोंटी बर्रा में पत्नी के साथ रहता है।पति के नशेबाजी को लेकर मकान मालिक साथ में रखने से मना करते थे। जिस कारण वह रावतपुर में किराए के कमरे में अकेले रहते थे। पति सुनील रात को खाना खाने कमरे पर आते थे या बेटा ऋषभ खाना दे आया करता था।
आज सुबह पड़ोसियों को बदबू आने पर पड़ोसी वीरु ने कमरा को धक्का मारकर खोला तो देखा कि सुनील का शव चारपाई पर पड़ा मिला। शव दो दिन पुराना होने से काफी हद तक सड़ चुका है।
वीरू ने उन्हें फोन पर सूचना दी। पत्नी ने बताया कि शनिवार को पति खाना खाने नहीं आए और आज उनकी मौत की सूचना मिली। पति के कई वर्ष पहले सिर में गंभीर चोट लग गई थी जिस कारण उन्हें दौरे आते थे।
वहीं एक पड़ोसी युवक इरशाद ने बताया कि शनिवार रात दस बजे मृतक सुनील से बात हुई थी उसने सुनील से गर्मी में बाहर आकर सोने के लिए कहा था। तब से सुनील को किसी ने बाहर आते जाते नहीं देखा।
वहीं रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज का कहना है रावतपुर में एक युवक का दो दिन पुराना शव मिला है। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बात आगे की कार्यवाही की जायेगी