कानपुर
मिनी कन्ट्रोल फायर स्टेशन लाटूश रोड पर सूचना प्राप्त हुई कि, कृष्णा मिल कम्पाउण्ड में कुर्सी फर्नीचर इत्यादि के गोदाम में आग लगी है प्राप्त सूचना पर फायर स्टेशन लाटूश रेाड से 02 मोटर फायर इंजन एफ0एस0ओ0 महेादय के नेतृत्व मे तत्काल घटना स्थल हेतु प्रस्थान हुए, पहुंच कर देखा कि मे0 एम0एस इण्टरप्राइजेज 87/110 (4) कृष्णा मिल कम्पाउण्ड भन्नानापुरवा थाना-रायपुरवा में कुर्सी फर्नीचर इत्यादि के गोदाम में आग लगी थी जो कि काफी तेजी से जल रही थी। तत्काल ही दो लाइने बिछाा कर सीढी लगा कर अग्निशमन कार्य आरम्भ किया गया तथा जनपद के अन्य स्टेशनों से भी मोटर फायर इजनों की मांग की गयी। भवन के दो तरफ से अग्निशमन कार्य जारी रखा गया। कुछ समय पश्चात ही श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय व फायर स्टेशन फजलगंज, कर्नलगंज व मीरपुर से मोटर फायर इंजन मय मय प्रभारी अधिकारी के घटनास्थल पर उपस्थित हुए। समस्त यूनिटों के सहयोग से श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में जल रही आग को पूर्ण रुप से बुझाकर शान्त कर दिया गया कोई जन हानि नहीं हुई। बाद समाप्त कार्यवाही समस्त यूनिटें अपने-अपने स्टेशनों हेतु प्रस्थान हुई।