लोकसभा चुनाव के बाद नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी ने तैयार किया हरयाणा ओर जम्मू कश्मीर विधानसभा का प्लान
नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी से की शिष्टाचार मुलाकात
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी कुछ महीनों का ही समय रह गया है नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी से रविवार को शिष्टाचार मुलाकात कर हरयाणा मे सियासी हलचल को बढ़ा दिया है,दोनो नेताओं ने बीजेपी सरकार के 10 साल के शासन की विफलताओं,झूठे वादों,भ्रष्टाचार,आम जन मानस और किसानो की समस्याओं पर चर्चा की,इस अवसर पर नेलोपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट रिहाना और डॉ.फहीम मेवाती मौजूद रहे !
संवाददाता से बातचीत में डॉ. सुहैल चौधरी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी करीब 10 साल से सत्ता पर काबिज है बीजेपी ने राज्य को विकास के पैमाने पर पीछे धकेल दिया है,आज प्रदेश बेरोजगारी,महंगाई,कानून-व्यवस्था खराब होने में नंबर वन है,व्यापारियों से खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है,आज हरियाणा में कोई भी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता !
लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में नेलोपा के प्रदर्शन को लेकर डॉ.सुहैल ने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है,असली लड़ाई अभी बाकी है,हमें न रुकना है न झुकना है,लक्ष्य प्राप्त होने तक बस आगे बढ़ते रहना है !वही पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा की “कौशल रोजगार निगम के तहत दी जाने वाली अस्थायी नौकरियों में कोई योग्यता या आरक्षण नहीं है,जो भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है,उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन इसके बजाय लागत दोगुनी हो गई है ! बताते चलें कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है !