लाल कन्या महाविद्यालय के सौजन्य से हनुमान का जेठ माह के चतुर्थ मंगलवार ग्राम कुरसौली पुल पर भंडारा
मन्नू लाल कन्या महाविद्यालय ग्राम हंसपुर मंधना के तत्वाधान में प्रभु श्री हनुमान का जेठ का आखिरी चतुर्थ मंगलवार को दिन ग्राम कुरसौली पुल पर हनुमान मंदिर में भंडारा में सभी छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र तथा राह चलते सभी साथियों ने पूरी सब्जी बूंदी का प्रसाद ग्रहण करके व भंडारा को सफल बनाया!इस अवसर पर प्राचार्य सुमन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा चारों मंगलवारों को सरवत व भंडारा संपन्न हुआ तथा विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को नींबू का शरबत से गर्मी में राहत दिलाई गई!उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक प्रखर शुक्ला एडवोकेट ओमप्रकाश प्रोफेसर आर एस मिश्रा छोटेलाल साहिल श्रीवास्तव कोमल गौतम अन्वेशा मिश्रा भी रही!