कानपुर
शहर में पड़ने वाली भीषण गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला आज घंटाघर के पास देखने को मिला जहां अचानक गश खाकर झांसी के रहने वाले हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर सिंह गिर पड़े। आनन फानन स्थानीय लोगों ने हरबंस मोहाल थाने को सूचना दी।जहां से उप निरीक्षक जेपी सिंह परिहार बेसुध कांस्टेबल को केपीएम अस्पताल लेकर आए जहां में 15 मिनट के बाद उनकी मौत हो गई।सीएमएस डॉ आरसी यादव ने बताया कि अचानक हुई इस मौत के पीछे गर्मी एक बड़ा कारण हो सकती है। हार्ट अटैक या पहले से रही कोई बीमारी भी कारण बन सकती है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा ।