कानपुर
बैंक समिति में सहायक सचिव व आमंत्रित सदस्य का हुआ स्वागत
एंकर, कैनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन की ओर से लखनऊ में आयोजित प्रथम सभा में माननीय नितिन शर्मा को सहायक सचिव व प्रवीण सिंह यादव को विशेष आमंत्रित समिति सदस्य चुना गया। बिरहाना रोड शाखा में प्रवीण सिंह यादव का स्वागत सम्मान भी किया गया। स्वागत करते समय बैंक के सदस्यों के चेहरे की खुशी यह साफ बता रही थी कि चुने हुए सदस्यों से बैंक का स्टाफ कितना संतुष्ट है। जिसमें केंद्रीय समिति सदस्य संदीप, अमरीश मिश्रा, राज्य समिति सदस्य व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा में संतोष गुप्ता, महेश कुमार, ओमकार त्रिपाठी व वह प्रबंधक शिवम सिंह उपस्थित रहे।