कानपुर

घाटमपुर नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कार सवार VDO और के गाड़ी के पास आए एक युवक ने कुछ गिरने की बात कहकर इशारा किया। जब उन्होंने शीशा खोला तो टप्पेबाज ने उनकी गाड़ी से मोबीऑयल गिरने की बात बताई, जिस पर वह साथी लेखाकार के साथ कार से उतरकर नीचे देखने लगे। तभी टप्पेबाज कार में रखा लैपटॉप और बैग उठा ले गए। Vdo ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

वी ओ – घाटमपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी(सचिव) दिव्यांशु ने देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से ब्लॉक जा रहे थे। तभी मुगल रोड के स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा के पास पहुंचते ही थे,की तभी कार के पीछे दौड़कर एक युवक आया। इस दौरान उसने कार पर कुछ फेंका और कार की ओर इशारा करने लगा। जब उन्होंने कार से नीचे उतरकर देखा तो ऑयल बह रहा था। जिसपर उन्होंने कार का बोनट खोलकर देखा। जिसके बाद वह बोनट बन्द कर अन्दर बैठने लगे तो देखा की गाड़ी के पिछली सीट पर रखा हमारा व लेखागार प्रदीप का बैग गायब था,,, उन्होंने बताया कि बैग में कार्यालय के आवश्यक बिल बाउचर, सरकारी अभिलेख, डायरी तथा दो गौशालाओं की चेक बुक,पास बुक, डोंगल, मोहर, एमवी बुक आदि रखे थे। तथा प्रदीप तिवारी के बैग में एक लैप टॉप रखा था। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *