कानपुर के थाना ककवन पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।और उनके पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों ने शहर के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछ ताछ कर रही है।

कल्याणपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी विजय ढुल ने बताया की ककवन थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे दीपक,रजनीश,राजकुमार,और मुस्कान को गिरफ्तार किया है पूछ ताछ में लुटेरी दुल्हन सहित सदस्यों ने बताया की गैंग के लोग पहले रेकी करते थे की जिनकी शादी ना हो रही हो या जिनकी असमय पत्नी की मौत हो गई। ऐसे लोगो से संपर्क करते थे और उनकी शादी करवाने की बात कह कर उनकी शादी करवाते थे।साथ विडो व्यक्तियों की शादी भी करवाते थे की पत्नी के बाद उनके घर और बच्चो को संभालने की बात कहकर झांसे में लेते थे।लुटेरी हुल्हन मुस्कान अपने पति राजकुमार को अपना भाई बनकर शादी वाले घर में एक दो दिन रुकने के इरादे से जाते थे और नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखे सोने चांदी और कीमती सामान लूट कर भाग जाते थे।लुटेरी दुखन ने अब तक सात से आठ शादियां की है आरोपी मुस्कान के पहले पति राजकुमार से अलगाव हो चुका है जिससे उसके बच्चे भी है।जो पति के साथ रहते है।लुटेरी दुल्हन मुस्कान ने काकावन में एक मंदिर में शादी का ड्रामा किया जिसमे विधि विधान और रीति रिवाजों को दर किनार किया गया।जिसे पीड़ित को सक होने पर मामले की शिकायत ककवन थाने की गई थी जिस पर मामला दर्ज किया गया और अभियुक्त से पूछताछ में आरोपियों ने बताया की एक शादी का 50000 से लेकर एक लाख रुपए तक लेते थे और जिससे ककवन शादी की है उससे सत्तर हजार रुपए लिए थे।जिसकी शिकायत पर गिरोह का भांडा फोड़ किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *