कानपुर
कानपुर की नजीराबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस आधा दर्जन वाहनों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है एक प्रेसवार्ता करते हुए डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया कि बीते दिनो थाना नजीराबाद क्षेत्र की आर के नगर की निवासिनी अंजू दीक्षित ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर के पास से उनकी स्कूटी चोरी हो गयी है जिसपर पुलिस ने टीमें गठित करते हुए आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 150 कैमरे खंगालने के बाद वाहन चोर संजीव उर्फ बिन्नू और उत्कर्ष कश्यप उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से चोरी हुई स्कूटी सहित अन्य कई वाहन बरामद किए हैं यह दोनों ही कानपुर नगर के ही रहने वाले हैं। डीसीपी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।