कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की मेहनत रंग लाई, पिछले एक साल के अंदर गुम हुए 75 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान*
कानपुर की सायबर क्राइम की टीम अपने कार्य से लगातार कानपुर वासियों को सुखद क्षण उपलब्ध करवाने का काम करती आ रही है, ऐसा ही आज विगत एक वर्ष में लापता हुए या रास्ते मे कहीं गिर चुके कुल 75 मोबाइल फोन लोगों को वापस दिला कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई ।
आज डीसीपी साइबर क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर सभी को जानकारी दी कि कानपुर शहर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में दर्ज ऐसे मुकदमों में जिनमे की मोबाइल फ़ोन गिर गए थे, या फिर गलती से रास्ते मे कहीं छूट गए थे को ट्रैक करके उन लोगों को वापस दिलाया गया जो इनके वास्तविक मालिक थे । ऐसे 75 लोगों को बुला कर उनकी तस्दीक करने के बाद जब उनको उनके मोबाइल वापस दिए गए तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए ।