*कानपुर के थाना हनुमंत विहार में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मौत, पिता द्वारा हत्या का आरोप, पुलिस उपायुक्त समेत सचल फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद*
कानपुर के थाना क्षेत्र हनुमंत विहार अंतर्गत आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा ने अपने बड़े बेटे सुभाष विश्वकर्मा के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना यूपी 112 पर दी गयी, सूचना पर थाना हनुमंत विहार प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर
तत्काल पहुंचे, डॉग स्क्वॉड व सचल फोरेंसिक फील्ड यूनिट की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा रात को अपने मकान में छत पर लेटे थे और उनका बेटा घर के अंदर नीचे के कमरे में लेता है था, सुबह उठ कर जब वह नीचे आये तो बेटे को रक्तरंजित अवस्था मे पड़ा हुआ पाया, बेटे की ऐसी हालत देखते ही उनके होश उड़ गए, फौरन ही उन्होंने डायल 112 पर सूचना दे कर पुलिस को घटना के बारे में बताया इसके बाद पुलिस उपायुक्त ने स्वयं मौके पर पहुंच कर डॉग स्क्वाड और सचल फोरेंसिक टीम को बुला कर घटना स्थल की सघन जांच करवाई ।
अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंची है जांच के उपरांत ही मृत्यु के कारणों का पता लग पायेगा । फिलहाल शव का पंचनामा भर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।