कानपुर
गंगा प्रदूषण एवं जल निगम श्रमिक संघ अपनी मांगों को लेकर आज नानाराव गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठा, वेतन न मिलने और 58 लाख के घोटाले के चलते श्रमिक संघ नाराज
गंगा प्रदूषण एवं जल निगम श्रमिक संघ के बैनर तले गंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारी विगत 110 दिनों से जाजमऊ ट्रीटमेंट प्लांट पर धरनारत है, परंतु उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है जिस कारण आज वह सभी 125 कर्मचारी नानाराव पार्क गांधी प्रतिमा पर धरने ओर बैठ गए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए संघ अध्यक्ष श्याम सिंह ने बताया कि यहां मौजूद सभी कर्मचारी विगत 25 वर्षों से ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत है, इनका नियमितीकरण का आदेश भी आ चुका है परंतु फिर भी उनको परमानेंट नही किया गया बल्कि फरवरी माह में सभी को प्लांट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । चार माह का बकाया वेतन ना मिलने और नौकरी से निकाले जाने से उनके सबके घरों के चूल्हे ठंडे पड़ गए है ।
उनकी सरकार से मांग है कि हेरिटेज प्लांट के 58 लाख के प्रोजेक्ट की जांच करवाई जाना आवश्यक है इसमें बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा, साथ ही 5 एमएलडी प्लांट के सभी 125 कर्मचारियों को नियमित कर शाशनदेश का पालन किया जाना चाहिए ।