कानपुर
करंट की चपेट में आये चार युवक हालात गंभीर, दो बिल्हौर सीएचसी में भर्ती दो को कानपुर किया गया रैफर
कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र के साभी गाँव मे आज सुबह चार युवक करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह से घायल हो गए । फौरन ही सभी को बिल्हौर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से 2 गंभीर झुलसे युवकों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया गया है ।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि आज सुबह एक युवक अपने घर के बाहर झाड़ू लगा कर बरामदा साफ कर रहा था तभी पास के खंभे में अर्थिंग के लिए लगे स्पोर्ट वायर में उतर आए करंट कि चपेट में आ गया उसकी चीख सुन कर उठाए बचाने को आगे दौड़े एक एक कर तीन और युवक करंट की चपेट में आ गए ।
किसी प्रकार चारों को वहां से बचा कर फौरन बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर झुलसे दो युवकों को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है ।
खंबे में उतरे करंट और उससे घायल युवकों की हालत देख कर ग्रामीण स्थानीय बिजली विभाग के कर्मचारियों से नाराज है । फिलहाल पुलिस ने मौके पर तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी है ।